Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
जमुईबिहारराज्य

मृतक के परिजनों से मिले विधायक प्रत्याशी, बंधाया ढांढस मुआवजा राशि दिलाने का दिया आश्वासन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 बिते दिनों दहियारी पंचायत स्थित झांझी नदी में आई बाढ़ की चपैट में आने से कोरियासार गाँव निवासी कारु रविदास की हुई मौत की सुचना पाकर उनके परिजनों से मिलने मंगलवार को लोजपा रामविलास के प्रदेश महा सचिव सह चकाई विधानसभा छेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल अपने समर्थकों के साथ कोरियासार गाँव पहुंचे ।

उन्होंने पिड़ीत परिजनों को ढांढस बंधाते हुए धैर्य रखने का शांत्वना देते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द दिलवाने का भरोसा दिए ।

उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को दुख सहने का हिमम्त देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम समस्त लोजपा परिवार पिडितों के साथ हें ।

Check Also
Close