[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सी

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

सूर्यपुरा (रोहतास) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पूर्व मंत्री सह स्थानीय दिनारा विधायक जयकुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के खरोज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय के नव विवाहित दामाद के असामयिक निधन पर उनके परिजनों से मिलकर किया मातम पुर्सी की। वहीं कई अन्य गांव में जाकर लोगों का कुशल छेम जाना।

बताते चले की खरोज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय की पुत्री की शादी बीते दिसंबर 2023 में दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में हुई थी।

जिसमें बीते दिन उनके दामाद की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जिसके कारण उनकी बेटी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।

जिसमें मातमपुर्सी करने पहुंचे पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही पीड़ादायक एवं असहनीय है। लेकिन ऊपर वाले की मर्जी, इस दुख की घड़ी में पूरा समाज आपके साथ खड़ा है।

भगवान इस दुख की घड़ी में आप पूरे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें,भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

वही शनिवार की सुबह मोटिवेशनल गुरु के नाम से मशहूर द डीपीएस स्कूल बिक्रमगंज के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सुदामा पांडेया के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया एवं मातमपुर्सी किया।

वहीं पूर्व मंत्री ने सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के सुरहुरिया निवासी पूर्व सरपंच सत्यानंद राम के भतीजा की एक सप्ताह पूर्व जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी. उनके परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी कर लोंगो को ढांढस बंधाया।

मौके पर मुंद्रिका सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, लाल जी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्नू चंद्रवंशी, जदयू के महासचिव मो मजहरूल हक ,राजू पाठक, चारों धाम मिश्रा, पीके मिश्रा, सच्चिदानंद सिंह, मुकेश कुमार सिंह ,विनय कुमार सिंह के साथ ही कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Check Also
Close