Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
बिहारराज्यरोहतास

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सी

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

सूर्यपुरा (रोहतास) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पूर्व मंत्री सह स्थानीय दिनारा विधायक जयकुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के खरोज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय के नव विवाहित दामाद के असामयिक निधन पर उनके परिजनों से मिलकर किया मातम पुर्सी की। वहीं कई अन्य गांव में जाकर लोगों का कुशल छेम जाना।

बताते चले की खरोज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय की पुत्री की शादी बीते दिसंबर 2023 में दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में हुई थी।

जिसमें बीते दिन उनके दामाद की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जिसके कारण उनकी बेटी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।

जिसमें मातमपुर्सी करने पहुंचे पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही पीड़ादायक एवं असहनीय है। लेकिन ऊपर वाले की मर्जी, इस दुख की घड़ी में पूरा समाज आपके साथ खड़ा है।

भगवान इस दुख की घड़ी में आप पूरे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें,भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

वही शनिवार की सुबह मोटिवेशनल गुरु के नाम से मशहूर द डीपीएस स्कूल बिक्रमगंज के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सुदामा पांडेया के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया एवं मातमपुर्सी किया।

वहीं पूर्व मंत्री ने सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के सुरहुरिया निवासी पूर्व सरपंच सत्यानंद राम के भतीजा की एक सप्ताह पूर्व जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी. उनके परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी कर लोंगो को ढांढस बंधाया।

मौके पर मुंद्रिका सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, लाल जी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्नू चंद्रवंशी, जदयू के महासचिव मो मजहरूल हक ,राजू पाठक, चारों धाम मिश्रा, पीके मिश्रा, सच्चिदानंद सिंह, मुकेश कुमार सिंह ,विनय कुमार सिंह के साथ ही कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Check Also
Close