[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

बिहार बदलो न्याय यात्रा का मर्जदवा में भव्य स्वागत, विधायक ने सरकार को घेरा

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम से भाकपा माले के बैनर तले निकली बदलो बिहार, न्याय पदयात्रा के दूसरे दिन प्रखंड के सगरौवा चौक पर पदयात्रा में शामिल विधायक वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।

सगरौवा चौक पर पदयात्रा में शामिल विधायक वीरेंद्र गुप्ता के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद पदयात्रा मर्जदवा बजार पहुंचा।

जहां पर एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार गरीब विरोधी है। इस सरकार में गरीबो को न्याय नही मिल रहा है। गरीबो के साथ जुमाले बाजी हो रही है।

उन्होंने कहा कि पीएम लोगों से यह बादा किये थे कि 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान मिल जायेगा। परंतु बिहार के 41 लाख लोगों को आज भी झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकानों में रह रहे हैं।

बिहार के लाखों गरीब परिवार आज भी सड़क की किनारे गुजर बसर कर रहे हैं। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के माध्यम से लोगों का खून चूस रही है।

लोगों के पैसे से अडानी का खजाना भरा जा रहा है। सरकार भूमि सर्वे कराकर गरीबो को बेदखल करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब दलित महिला, नौजवान बेरोजगार के साथ अन्याय कर रही है। भाकपा माले बिहार के पाँच स्थलों से 16 से 25 अक्टूबर तक पदयात्रा कर बिहार के लोगों को जागरूक कर सही है।

पदयात्रा पश्चिम और पूर्वी चंपारण के गांवों का भ्रमण कर 25 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के जुब्बा सहनी पार्क पहुंचेगी। वहीं 27 अक्टूबर को भाकपा माले के महासम्मेलन में भाग लेंगे।

पदयात्रा में विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ भाकपा माले के महासचिव सरोज चौबे, किसान महासंघ के नेता सुनील राव,फरहान राजा, सुनील यादव,शेख नेसार, अच्छेलाल राम, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा,शेख चांद , अब्दुल खैर,सीताराम राम,बन्हू राम , गिरधारी यादव आदि शामिल रहें।

Check Also
Close