[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

लेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषण

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजुआरा ग्राम निवासी डा० विभूति भूषण को लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य कर्ताधर्ता आईपीएस विकास वैभव के निर्देशानुसार जिला मुख्य समन्वयक ( डिस्ट्रिक्ट चीफ कॉर्डिनेटर ) की जवाबदेही सौंपी गई है।

जानकारी देते हुए जिला समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि इस अभियान के सिद्धांतों को द्रुत गति से लोगों के बीच प्रसारित करने को लेकर झाझा नगर क्षेत्र के सोहजाना में कार्यालय का शुभारंभ किया गया है ।

इस दौरान कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक की गई । आगामी 13 अप्रैल 2025 को एलआईबी और रत्नम के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तर पर वृहद युवा संवाद कार्यक्रम करने को लेकर विचार विमर्श किया गया ।

आईपीएस विकास वैभव के इस अभियान से जुड़ी परिकल्पना शिक्षा , समता और उद्यमिता को युवाओं के समर्थन से ही मूर्त रूप दिया जा सकता है ।

इस अभियान में जिला के अधिक से अधिक युवाओं के अलावा अलग-अलग क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले लोगों को अभियान का हिस्सा बनाने को लेकर चर्चा किया गया ।

साथ ही साधन संपन्न कोचिंग संचालकों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने और शिक्षा का अधिकार अधिनियम का समुचित तरीके से पालन कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया ।

दीपावली त्यौहार को लेकर महादलित टोलों के बच्चों के बीच मिठाई , मोमबत्ती , मिट्टी से बनी दीपक आदि सामग्री का वितरण करने को लेकर सहमति जताई गई । उद्यमिता सृजन में सहयोग करके युवाओं को जोड़ने को लेकर चर्चा किया गया ।

इस मौके पर जिला समन्वयक विवेक कुमार सिंह , अभिषेक कुमार झा , जलज राय , लव किशोर मिश्रा , विकास रंजन , रुकमणी कुमारी , कुमार हर्ष , अनुज सूर्या , पीयूष राज आदि मौजूद थे ।

Check Also
Close