[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन

उग हो सूरज देव भईले अरघ के बेर….. 

 बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटांड़: उग हो सूरज देव भईले अरघ के बेर, दर्शन दी ही ना ए सूरज देव आदि छठ गीतों के साथ शुक्रवार की सुबह छठ व्रतियों ने उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया।

गुरुवार के शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।गुरूवार के दिन दो बजे से ही छठिया घाट पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी।

प्रखंड मुख्यालय, इनरवा, पिड़ारी, मर्जदवा, भंगहा, रामपुर,डमरापुर, मैनाटाड़ , पुरैनिया आदि जगहों के छठ घाटों पर व्यवस्था समितियों के द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये थे। सभी घाटों को पर तोरण द्वार व पंडाल बनाये गये थे।

चारों दिशाओं में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र से बज रहे छठ मैया के कर्णप्रिय गानों से लोगों को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया।

अनेक छठ व्रतियों के घर कोशी भरने की रस्म पूरा की गयी। जहां पूजा करने के बाद मां छठी के गाने गाये गये। कई भक्त मनौतीयों के पूरे होने पर दंडवत करते हुए छठ घाट पर पहुंचे।

घाट पर हो रहे दीप की रोशनी अलग ही दृश्य पेश कर रही थी। इस महापर्व में खासकर बच्चों ने भरी पूरा आनंद उठाया। भक्तिमय में माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

वहीं शांति व्यवस्था के लिए सीओ आशीष आनंद, बीपीआर‌ओ गोविंद कुमार मानपुर, इनरवा, मैनाटाड़, पुरूषोत्तमपुर और भंगहा थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी सदलबल गश्त लगाते रहें।

Check Also
Close