[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

दावथ प्रखंड में पैक्स अध्यक्षों का नामांकन हुआ प्रारंभ

अध्यक्ष के लिए पहले दिन 07 लोगों ने किया नामांकन 

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड के निर्वाचन शाखा भवन में प्रखंड बिकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी थानाध्यक्ष कृपालु जी के देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को 07 पैक्स अध्यक्षों एवं सदस्य पद हेतु 25 के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया।

पैक्स निर्वाचन 2024 में प्रखंड क्षेत्र के कुल 9 पैक्स का चुनाव होना है जिसमें दावथ , इटवा, गिधा, डेढ़गांव, बभनौल ,सेमरी, जमसोना, सहीनव, उसरी में पैक्स में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव होना है।

जिसमें बभनौल पैक्स से सत्येन्द्र कात्यायन, उर्फ बिक्की चौबे हजारों समर्थकों के साथ बभनौल बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक नारा लगाते हुए नामांकन पर्चा दाखिल किया।

तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ दुर्गा मंदिर में जाकर माथा टेका। उन्होंने बताया कि जनता का सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य होगा, किसानों की जो समस्या है उसका निदान अपने स्तर से करने का प्रयास करूंगा।

वही अपने दल बल के साथ डेढ़गांव गांव पंचायत पैक्स से अध्यक्ष हेतु मनोज कुमार सिंह उर्फ टुलू सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल माला से सुसज्जित होकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के बाद राम जानकी ,दुर्गा मंदिर पर माथा टेक बताया कि अपने पंचायत के जनता के लिए मैं जी जान से तैयार रहता हूं, खाद बीज के साथ-साथ हर छोटे बड़े किसानों मजदूर के दुख सुख में शामिल रहता हूं मेरे साथ उमड़ा जन सैलाब यह साबित कर रहा है।

वही सहीनाव पैक्स अध्यक्ष पद से अपने समर्थकों के साथ विवेक वत्सा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीं इटवा पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु धर्मेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने ने कहा कि किसान की हर समस्या के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। आगे भी रहूंगा। वही सेमरी पंचायत से दो लोगों र अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज को बारीकी से जांच कर नामांकन किया गया।

थानाध्यक्ष कृपालु जी ने बताया कि नामांकन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेड बनाया गया जहां पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी और धारा 144 लागू किया गया है।

मौके पर सह निर्वाची पदाधिकारी काशीनाथ सिंह, निक्की कुमारी उपस्थित रहे।

Check Also
Close