Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

क्या हुआ जब जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा खेत में जाकर धान काटने लगी?

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

DM के द्वारा जिले के प्रखंड जमुई अंतर्गत इंदपे ग्राम में जिला सांख्यिकी कार्यालय जमुई से प्राप्त संभावित संख्या के आधार पर कृषक इंद्रदेव सिंह पिता मुंशी यादव के खेत में खरीफ मौसम के पंचायत स्तरीय धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया l

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया कि वैज्ञानिक संभावित पद्धति को अपनाते हुए प्रयोग संपन्न किया गया है जिसमें कृषक इंद्रदेव गोप 10×5 मी आयताकार के प्लांट क्षेत्र में कटनी कर धान का वजन 31.520 किलोग्राम प्राप्त हुआ, जो 63.04 क्विंटल प्रति हेक्टेयर को दर्शाता है l

जिलाधिकारी महोदया द्वारा अनुमानित दर पर चना का बीज चयनित किसानों को उपलब्ध करावाया गया l
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी, मुखिया समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे l

Check Also
Close