क्या हुआ जब जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा खेत में जाकर धान काटने लगी?
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
DM के द्वारा जिले के प्रखंड जमुई अंतर्गत इंदपे ग्राम में जिला सांख्यिकी कार्यालय जमुई से प्राप्त संभावित संख्या के आधार पर कृषक इंद्रदेव सिंह पिता मुंशी यादव के खेत में खरीफ मौसम के पंचायत स्तरीय धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया l
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया कि वैज्ञानिक संभावित पद्धति को अपनाते हुए प्रयोग संपन्न किया गया है जिसमें कृषक इंद्रदेव गोप 10×5 मी आयताकार के प्लांट क्षेत्र में कटनी कर धान का वजन 31.520 किलोग्राम प्राप्त हुआ, जो 63.04 क्विंटल प्रति हेक्टेयर को दर्शाता है l
जिलाधिकारी महोदया द्वारा अनुमानित दर पर चना का बीज चयनित किसानों को उपलब्ध करावाया गया l
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी, मुखिया समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे l