[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

क्या हुआ जब जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा खेत में जाकर धान काटने लगी?

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

DM के द्वारा जिले के प्रखंड जमुई अंतर्गत इंदपे ग्राम में जिला सांख्यिकी कार्यालय जमुई से प्राप्त संभावित संख्या के आधार पर कृषक इंद्रदेव सिंह पिता मुंशी यादव के खेत में खरीफ मौसम के पंचायत स्तरीय धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया l

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया कि वैज्ञानिक संभावित पद्धति को अपनाते हुए प्रयोग संपन्न किया गया है जिसमें कृषक इंद्रदेव गोप 10×5 मी आयताकार के प्लांट क्षेत्र में कटनी कर धान का वजन 31.520 किलोग्राम प्राप्त हुआ, जो 63.04 क्विंटल प्रति हेक्टेयर को दर्शाता है l

जिलाधिकारी महोदया द्वारा अनुमानित दर पर चना का बीज चयनित किसानों को उपलब्ध करावाया गया l
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी, मुखिया समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे l

Check Also
Close