
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ दावथ( रोहतास) प्रखंड में आगामी 01 दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, अंतिम दौर में सभी प्रत्याशी सभी तरह के ताकत झोंक दिए हैं।
गुरुवार को सहीनाव पैक्स से है निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह प्रत्याशी विजेश्वर राय के नेतृत्व में उनके समर्थकों के द्वारा मोटरसाइकिल के साथ नारा लगाते हुए पुरे पंचायत का भ्रमण किया गया।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। प्रत्याशी अपना दम खम दिखाने मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में तन मन से लगे हुए हैं।
वही सेमरी से नि वर्तमान अध्यक्ष सह प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह द्वारा पूरे सेमरी पंचायत में जन संपर्क अभियान चलाया गया।उनके समर्थक जोर-शोर से सत्येंद्र भैया जिंदाबाद, आपका अध्यक्ष कैसा हो सत्येंद्र भैया जैसा हो आदि नारा लगाते हुए पुर पंचायत का भ्रमण किया।
जमसोना में उमापति देवी, उपेंद्र सिंह, इटवा में धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, डेढ़गांव पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, दावथ कंचन देवी , कुमार विवेक, उसरी पैक्स अध्यक्ष ज्योती प्रकाश, सहित सभी प्रत्याशी किसान मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते देखे जा रहे हैं।




















