
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
- अधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
नोखा (रोहतास) शुक्रवार को नोखा प्रखंड के 11 पंचायतों में बने कुल 47 बूथों पर पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ । चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय सुबह सात बजे सभी बूथों पर मतदान कार्य शुरू किया गया। बूथों पर सबेरे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही ।
मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटे रहे। वहीं प्रत्याशी व उसके समर्थक वोटरों को बूथ तक पहुंचाने में व्यस्त दिख रहे थे।
कई बुजुर्ग महिला व पुरुष पैक्स मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर अपना मतदान किया। कतारबद्ध महिला मतदाता वोट डालने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रही थी।

मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की टीम मतदान केंद्र पर शातिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में तत्पर दिखे।
बीडीओ अतुल गुप्ता सीओ मकसूदन चौरसिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार सहित कई अधिकारी व पदाधिकारी प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
जिन्होंने बूथों पर जाकर मतदान कार्य का जायजा लिया। बीडीओ अतुल गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ।
मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नोखा प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ। करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ है।




















