
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के सभी 19 पंचायतों से कुल 09 पंचायतों मे हुई पैक्स चुनाव मतगणना मे कई पुराने चेहरे अपने पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज रहा वहीं कई नये चेहरों ने अध्यक्ष पद हासिल करने पर सफलता हासिल की ।
पेरा मटिहाना पंचायत से पिछले तीन टर्म से लगातार अध्यक्ष पद पर काबिज रहे विनोद कुमार रंजन चौथी बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संदीप कुमार सिंह को कुल 198 मतों से पराजित कर चुनाव जीतने में सफलता हासिल की ।
इसी तरह बेलंबा पंचायत से नये चेहरे संतोष कुमार मंडल ने पहली बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे , जिन्होंने पिछले तीन टर्म से पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाये गणेश मंडल को कुल 102 मतों से पराजित कर चुनाव जित गये ।

गंदर पंचायत से पिछले तीन बार से लगातार पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाये कुंदन प्रसाद यादव की कार्य को देखते हुए इस बार भी गंदर पंचायत की जनता ने उन्हें फुलों का माला पहनाकर गंदर पंचायत का ताज सौंपा ।

इसी प्रकार लोहा पंचायत से मिथलेश मंडल , सोनो पंचायत से मिठु यादव , चुरहेत पंचायत से राहुल कुमार , कैशोफरका पंचायत से कौशल कुमार सिंह , नैयाडीह पंचायत से त्रिलोकी यादव एवं ढोंढरी पंचायत से मंजु देवी पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की ।




















