[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

पैक्स चुनाव मतगणना मे कई नये चेहरे के साथ पुराने चेहरे रहा काबिज

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 सोनो प्रखंड के सभी 19 पंचायतों से कुल 09 पंचायतों मे हुई पैक्स चुनाव मतगणना मे कई पुराने चेहरे अपने पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज रहा वहीं कई नये चेहरों ने अध्यक्ष पद हासिल करने पर सफलता हासिल की ।

पेरा मटिहाना पंचायत से पिछले तीन टर्म से लगातार अध्यक्ष पद पर काबिज रहे विनोद कुमार रंजन चौथी बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संदीप कुमार सिंह को कुल 198 मतों से पराजित कर चुनाव जीतने में सफलता हासिल की ।

इसी तरह बेलंबा पंचायत से नये चेहरे संतोष कुमार मंडल ने पहली बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे , जिन्होंने पिछले तीन टर्म से पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाये गणेश मंडल को कुल 102 मतों से पराजित कर चुनाव जित गये ।

गंदर पंचायत से पिछले तीन बार से लगातार पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाये कुंदन प्रसाद यादव की कार्य को देखते हुए इस बार भी गंदर पंचायत की जनता ने उन्हें फुलों का माला पहनाकर गंदर पंचायत का ताज सौंपा ।

इसी प्रकार लोहा पंचायत से मिथलेश मंडल , सोनो पंचायत से मिठु यादव , चुरहेत पंचायत से राहुल कुमार , कैशोफरका पंचायत से कौशल कुमार सिंह , नैयाडीह पंचायत से त्रिलोकी यादव एवं ढोंढरी पंचायत से मंजु देवी पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की ।

Check Also
Close