[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

किराना दुकान चैनपुर से हथियार के बल पर लूटने वाला अपराधी में दो गिरफ्तारतेज तर्रार जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को राष्ट्रपति एवं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया गया पुरस्कृतसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उकेरी CM और PM की तस्वीर, नई सरकार के गठन को लेकर दिया सकारात्मक संदेशबिहार चुनाव परिणाम, जनादेश के मायने: डॉ. अखलाख अहमदचुनाव बाद पहली बार सोनो पहुंचे संजय प्रसाद, हर सुख और दुख में मजबुती के साथ जनता के बीच रहने का दिया भरोसाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकात
बिहारराज्यरोहतास

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित होंगे उसरी पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह

  • उसरी पंचायत का चयन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए हुआ
  • पहले भी उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा मिल चूका है सम्मान

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड क्षेत्र के उसरी पंचायत के युवा मुखिया संजय कुमार सिंह को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रपति के मौजूदगी में , विज्ञान भवन दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर स्थानीय पंचायत के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों में हर्ष का माहौल है।

  दावथ प्रखंड के उसरी पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर दिल्ली विज्ञान भवन में सम्मानित होना या बहुत ही गौरव की बात है।

 मुखिया संजय सिंह ने बताया कि किसान होने के नाते खेती कार्य करने के साथ ही मुझे ग्रामीणों की सेवा करने की मन में काफी जिज्ञासा रहती थी।

जिसको लेकर पंचायत चुनाव 2021 में पहली बार उसरी पंचायत का मुखिया निर्वाचित किया गया । वही स्वच्छता लोहिया अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2022 में कचड़ा प्रबंधन के लिए डब्ल्यू पीओ बनाकर उसका उपयोग शुरू कर दिया गया।

वहीं उन्होंने आगे बताया कि पंचायत में ओडीएफ अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र में 90% घरों में शौचालय का निर्माण कर लोगों द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा रहा है ।

ओडीएफ प्लस के तहत पंचायत में स्वच्छता में बेहतर कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री के पीएमओ कार्यालय से सीधे जिला पदाधिकारी के पास मुखिया को सम्मानित करने के लिए प्रखंड कार्यालय में मोमेंट एवं प्रशस्ति पत्र दावत के तत्कालीन बीडीओ शिवेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया था।

वही 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य को लेकर तत्कालीन डीएम नवीन कुमार ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।

ग्रामीण जनों के विकास के लिए मुखिया के स्वच्छता एवं अन्य ग्राम विकास से प्रभावित होकर 25 अगस्त 2024 को उनके उसरी गांव में पीएम के मन की बात का सीधा लाइव टेलीकास्ट प्रसारण विभाग के द्वारा किया गया था।

 वहीं मुखिया संजय कुमार सिंह से पूछने पर बताया कि यह सम्मान मेरे जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि है। जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करते हुए मुझे देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के द्वारा मेरे पंचायत का चयन, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिलने का अवसर मिला है।

जिसके लिए मैं अपने पंचायत एवं प्रखंड के सभी ग्रामीण भाइयों ,बहनों एवं जनप्रतिनिधियों को आभार व्यक्त करता हूं कि जनता की सेवा करने के लिए मुझे जागरूक किया ।

वहीं ग्रामीण,आसपुजन, चितरंज पासवान, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, राजीव रंजन ,उपेंद्र चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पंचायत के मुखिया जी को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होना हम सबों के लिए यह गौरव की बात है।

Check Also
Close