
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा (रोहतास) प्रखंड-दिनारा के विभिन्न गावों में कनीय विद्युत अभियंता दिनारा के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जाँच किया गया।
जाँच के दौरान पाया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत विपत्र के मद में बकाया राशि रहने के कारण डिसकनेक्ट प्रदर्शित हो रहा था।
परन्तु कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिना बकाया राशि जमा किये मीटर से पहले तार में कटिंग करके एवं मीटर बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।
मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर ग्राम-नटवार बाजार के धनजी सेठ पर 40688, महेंद्र साह पर 46162, किरण देवी पर 42228, रवि शर्मा पर 17472 एवं खनिता के चन्दन कुमार पर 14376 जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
आगे बताते चले की बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए मेन एलटी लाईन से अवैध रूप से तार संयोजित कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर गुंसेज के लड्डू शर्मा पर 47720 तथा खनिता के रितेश कुमार पर 29490 रुपये दंडित राशि लगायी गयी है।
दोनों व्यक्तियों के परिसर मे मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था तथा प्राथमिकी दर्ज किये जाने तक उक्त स्थल का वैध विद्युत संबंध हेतु कागजात प्रस्तुत नहीं की गयी।
कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नही कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का सघन जाँच की जा रही है।
जिनके स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाइन बकाया रहने के कारण स्वतः कटा हुआ है वह अपना बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें।
जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर या नॉर्मल मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




















