[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

तिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाज

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

तिलकुट की खुशबू ने मकर संक्रांति के आगमन का आगाज कर दिया है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनो बाजार ओर चोक चौराहों पर तिलकुट की दुकानें पुरी तरह सज गई है।

उक्त सभी तिलकुट की दुकानों पर बैठे कारीगरों द्वारा गुड़ ओर चीनी से तैयार किए जा रहे तिलकुट की सुगंध ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है । जहाँ पर लोग अपने घरों के लिए कुछ ना कुछतिलकुट की खरिदारी कर रहे हैं ।

वैसे तो मकर संक्रांति का त्यौहार आने मे अभी दो सप्ताह से अधिक का समय शेष बाकी है , लेकिन कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा गुड़ ओर चीनी से बनी ताजी तिलकुट की सुगंध महकने लगी है ।

वैसे तो मान्यता अनुसार मकर संक्रांति का त्यौहार भगवान भास्कर सुर्य के लिए मनाया जाता है । क्योंकि इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन ओर नई फसलों की कटाई प्रारंभ होती है ।

इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि 14 जनवरी को सुर्य मकर रेखा पर आ जाते हैं जिस कारण इस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है ।

कभी कभी तो यह त्यौहार एक दिन पुर्व 13 जनवरी को एवं कभी एक दिन बाद 15 जनवरी को मनाया जाता है । इस त्यौहार मे लोग सुबह उठकर स्नान करने के उपरांत दान पुन्य कर तील का सेवन करते हैं ।

ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन भगवान सुर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने स्वयं उनके घर जाते हैं , क्योंकि शनिदेव मकर राशि के स्वामी हैं।

Check Also
Close