Saturday 04/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
समाजसेवी द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है: रंजीत कुमारआरा बनाम आकाशी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, आकाशी की टीम ने हासिल की मैच जीतहाड़ कंपाती ठंड से 10 वर्षिय बच्ची की मौत परिजनों में पसरा मातमबटिया बाजार निवासी आशीष बरनवाल बने LiC OF iNDiA के सर्वश्रेष्ठ बीमा अभिकर्तासोनो पुलिस ने वाहन चालकों से चालान काटकर वसुला 15 हजार रुपयेनोखा सीओ मकसूदन चौरसिया के द्वारा प्रमुख चौक- चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्थानाबालिक किशोरी के साथ दरिंदगी के सरगना पर शिकंजा, नौगढ़ पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाईनोखा बीडीओ अतुल गुप्ता के द्वारा 39 लाभुकों बांटा गया कंबलदावथ प्रखंड के बभनौल पैक्स में 1631 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, सभी तैयारी पूरीPM कुसुम योजना के तहत सौर प्लांट के लिए आठ जनवरी तक किया जा सकता है आवेदन
जमुईबिहारराज्य

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर देश-विदेश से दुनिया भर की श्रद्धांजलि आई, लेकिन सबसे बड़ी श्रद्धांजलि योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है । क्लोज प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था।

एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता । यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा ।

ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी । डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी मारुति 800 जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी।

मनमोहन सिंह बार-बार मुझे कहते असीम मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं मेरी गड्डी तो यह है ( मारुति ) मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है।

इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है । लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते ।

जैसे संकल्प दोहरा रहे हों कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है । करोड़ों की गाड़ी पीएम की है , मेरी तो यह मारुति है ।

योगी सरकार में एक भारतीय राजनितिज्ञ तथा वर्तमान उपी सरकार में समाज कल्याण व अनुसुचित जाति तथा अनुसुचित जन जाति के कल्याण मंत्री असीम अरुण एनएसजी से ब्लैक कैट कमांडो की ट्रेनिंग लेने वाले पहले आईपीएस अधिकारी 2004 में बने ।

उन्होंने टिहरी गढ़वाल , बलरामपुर , हाथरस , सिद्धार्थनगर , अलीगढ़ , गोरखपुर व आगरा जिलों में पुलिस प्रमुख के तौर पर अहम जिम्मेदारी संभाली । उनकी आखिरी तैनाती पुलिस कमिश्नर कानपुर के पद पर रही ।

Check Also
Close