Saturday 04/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
समाजसेवी द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है: रंजीत कुमारआरा बनाम आकाशी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, आकाशी की टीम ने हासिल की मैच जीतहाड़ कंपाती ठंड से 10 वर्षिय बच्ची की मौत परिजनों में पसरा मातमबटिया बाजार निवासी आशीष बरनवाल बने LiC OF iNDiA के सर्वश्रेष्ठ बीमा अभिकर्तासोनो पुलिस ने वाहन चालकों से चालान काटकर वसुला 15 हजार रुपयेनोखा सीओ मकसूदन चौरसिया के द्वारा प्रमुख चौक- चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्थानाबालिक किशोरी के साथ दरिंदगी के सरगना पर शिकंजा, नौगढ़ पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाईनोखा बीडीओ अतुल गुप्ता के द्वारा 39 लाभुकों बांटा गया कंबलदावथ प्रखंड के बभनौल पैक्स में 1631 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, सभी तैयारी पूरीPM कुसुम योजना के तहत सौर प्लांट के लिए आठ जनवरी तक किया जा सकता है आवेदन
बिहारराज्यरोहतास

स्व विधिचंद्र चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट का हुआ आगाज

सिवान को हराकर यूपी इलेवन फाइनल में पहुंचा

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) जग नारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ के खेल मैदान में रविवार को स्व विधिचंद चौधरी के पुण्य तिथि के अवसर पर विधिराज मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच यूपी इलेवन बनाम सिवान के बीच खेला गया।

जिसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता सह काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने फीता कर किया।

उसके के बाद पैर से फुटबॉल को मारकर खेल को शुरू कराया। इस मौके पर राजेश्वर राज ने कहा की खेल आपसी और प्रेम की भावना का खेल है।

आज शहर ही नहीं देहात क्षेत्र में भी आज भी फुटबॉल लोक प्रिय खेल है। वहीं जय कुमार सिंह ने कहा कि खेल से समाज और देश की उन्नति होती हैं।

वही आयोजन कर्ता संजय चौधरी के पिता स्व विधिचंद्र को राजेश्वर राज और जय कुमार सिंह ने नमन किया। जिसमें सिवान के टीम ने टॉस जीतकर साइड लेकर खेलना शुरू किया।

दोनों टीम ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। मध्यांतर तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी।

मध्यांतर के बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। ट्राई ब्रेकर में यूपी इलेवन की टीम ने 4- 2 से मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

मौके पर जदयू अध्यक्ष अशोक चौधरी,समाजसेवी सुदामा पांडेय, सूर्यपुरा प्रमुख सुनील कुमार, भाजपा दावथ मंडल अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा, अजय पाठक, धनजी यादव, अभिषेक पटेल ,मदन सिंह, हैदर इद्रीशी आदि मौजूद थे।

मैच रेफरी सुनील कुमार ,लाइंस मैंन अनुराग कुमार, राजकुमार, चुनमुन शर्मा एवं उद्घोषक आजाद रहे। आयोजन करता स्व विधिचंद्र चौधरी के नाती केंद्रीय विद्यालय बिहटा के प्राचार्य धर्मेंद्र जी रहे।

Check Also
Close