Monday 06/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डाक्टर शंकर प्रसाद सिंह ने किया नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरणघर से नाबालिग लड़की गायब, चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जबालू लदे ट्रैक्टर ट्राली नहीं जाने देने पर मारपीट, सात घायल, बीस नामजदशेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबे
बिहारराज्यरोहतास

समाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): सूर्यपूरा प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर 09 में मंगलवार को क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी, फुटबॉलर, रंगकर्मी और शिक्षाप्रेमी स्मृतिशेष

देव कुमार सिंह के तीसरे पुण्य तिथि पर आचार्य संतोष पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही उपस्थित परिजन और शुभ चिंतकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

प्रखंड के समाजसेवी विजय कुमार गुप्ता और डॉ एस आलम ने बताया कि स्मृति शेष देवकुमार सिंह मृदु भाषी, काफी नेक दिल और क्षेत्र के काफी चर्चित समाजसेवी,फुटबॉलर और रंगकर्मी के साथ ही शिक्षा प्रेमी थे।

क्षेत्र के कोई भी सामाजिक कार्य, खेल और रंगमंच, पर्व त्यौहार के साथ ही अन्य अवसरों पर होने वाले कार्यक्रम के साथ ही गरीब असहाय लोगों के मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनकी कमी हम सभी को हर समय खलती है, जिसका भरपाई करना मुश्किल है।

31 दिसम्बर मंगलवार को उनकी तीसरे पुण्य तिथि पर उनके परिजनों ने आचार्यों के उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्व श्री सिंह के ज्येष्ठ पुत्र अनिल सिंह और परिजनों द्वारा ब्राह्मण,गरीब और जरूरतमंद महिला पुरुषों के बीच कम्बल, अंग वस्त्र, अल्पाहार और बच्चों के बीच कॉपी पेन खाद सामग्री वितरण किया ।

मौके पर उपस्थित रहे पवन पांडेय,गोपाल सिंह, मोहन सिंह, एमके सिंह, डा एस अहमद, प्रमोद कुमार सिन्हा,मो मैनुदिन, मो इरफान , राहुल सिंह, बीरेंद्र लाल, बीरेंद्र कुमार शर्मा, मनोज सिंह,राजू पाठक, चारोधाम मिश्रा, पीके मिश्रा, जयराम, लक्ष्मण साह, संतोष चौधरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close