[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

लखन कियारी पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  • शिविर मे आये समस्याओं का ऑंन द स्पॉट किया गया निराकरण 

 प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन मंगलवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज लखन कियारी के डुमरी गाँव स्थित सामुदायिक भवन में किया गया ।

जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय ओर स्वास्थ्य विभाग सोनो के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी ओर कर्मी तथा लखन कियारी पंचायत की मुखिया श्रीमती सोनी देवी मौजूद हुए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगंबर पांडेय किया । आयोजित ग्राम विकास शिविर मे बड़ी संख्या में आये फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत ओर समस्या का आवेदन सोंपा गया ।

अंचल अधिकारी सुमित कुमार आशीष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० मुईनुद्दीन की अगुवाई में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी ओर कर्मि मौजूद रहे ।

इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया हैल्थ शिविर मे विभिन्न प्रकार के मरिजों का नि: शुल्क जांच कर ओषधियां वितरण की गई ।

जिसमें तकरीबन 125 से अधिक मरिजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर औषधियां वितरण की गई । जिसमें एनिमियां , घुटना
मे दर्द , सर्दी ओर खांसी , बुखार एवं खुजली आदि
सहित अन्य मरिज शामिल थे ।

प्रखंड मुख्यालय सोनो से आये आरोग्य मित्र पिंटु कुमार के द्वारा तकरीबन 30 व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया ।

इसी प्रकार सबसे अधिक तकरीबन 200 से अधिक आवैदन इंदिरा आवास सहायक गोविन्द पंडित को आवास निर्माण ओर उसकी मरम्मती के लिए प्राप्त हुए ।

ज्ञात हो कि आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इस योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।

इंदिरा आवास के लिए लगाये गये स्टालों पर आवास सहायक गोविन्द पंडित , आयुष्मान कार्ड निर्गत के लिए लगाये गये स्टालों पर आरोग्य मित्र पिंटू कुमार , एलपीजी गैस के लिए लगाये गये।

स्टालों पर पीआरएस मिनी कुमारी , वृद्धा जन पैंशन ओर अन्य पैंशन के लिए लगाये गये स्टालों पर समाजिक सुरक्षा कोषांग अभिजित कुमार , स्वास्थ्य के लिए लगाये गये।

स्टालों पर डाक्टर संजय कुमार एवं अशोक कुमार, एएनएम विभा कुमारी एवं स्वच्छता एवं पैंशन के लिए लगाये गये स्टालों पर पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार पांडेय , प्रखंड कोडिनेटर अमित कुमार , कार्यपालक सहायक प्रगति सागर उपस्थित थे ।

मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश , किसान सलाहकार दिलीप कुमार दास , ऊधौग विभाग के डीआरपी अभिजित कुमार , राजस्व भुमि सुधार के राजस्व कर्मचारी ब्रजकिशोर पांडेय , खाद्य उपभोक्ता आपुर्ति सहायक अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि आयोजित ग्राम विकास शिविर मे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिस कारण नियमित समय से तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक कार्यक्रम जारी रहा ।

Check Also
Close