जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- हयुमन राइटस ने पत्र जारी कर कहा सभी बैनर स्टिकर वापस करें अन्यथा होगी कानुनी कार्यवाई
डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल हयुमन राइटस काउंसिल की प्रशासनिक कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है ।
जिसमे हयुमन राइटस काउंसिल के बिहार अध्यक्ष बने सोनो स्थित लाईफ कैयर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एम एस परवाज को दिनांक छह जनवरी 2025 से आजीवन संगठन की सदस्यता रद्द करते हुए पद से निष्कासित कर दिया गया है । जारी पत्र में लिखा गया है कि डा० परवाज के विरुद्ध सोसल मिडिया मे अवैध लेन देन करना , अन्य अपराध प्रसारित होना।
लम्बे वर्षों से बिहार पद पर रहते हुए पद के अनुकूल कार्य नहीं करना , बिहार में पिड़िताओं ओर सदस्यों द्वारा किसी भी शिकायत के आवेदन पर मदद नहीं करना एवं मानवाधिकार की जागरुकता आज तक नहीं करना आदि शामिल हैं ।
डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल हयुमन राइटस काउंसिल के चैयरमैन डा० डी0 के0 साव के द्वारा डा० परवाज को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि आप डीआईएचआरसी आई0 डी0 कार्ड वापस करें।
साथ ही डीआईएचआरसी की बैनर , स्टीकर , वाहन बोर्ड तथा अन्य किसी भी डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल हयुमन राइटस काउंसिल संगठन संबंधित पहचान का दुरूपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई है ।
दुरूपयोग करने की शिकायत या सुचना पाये जाने पर तत्काल आप पर संगठन द्वारा कड़ी कानुनी कार्यवाई की जायेगी ।
ज्ञात हो कि डा० एम एस परवाज के द्वारा पिछले एक वर्ष पूर्व बेलंबा पंचायत के सिधेश्वरी गाँव में गरीबों की सहायता के लिए एक वृधाश्रम खोला गया था।
जहाँ पर वृधाश्रम की आड़ में सिधेश्वरी गाँव के दर्जनों लोगों से तकरीबन दो लाख रुपये से अधिक की नगद राशी नोकरी दिलाने ओर बच्चों को शिक्षा दिलाने के नाम पर लेकर वृधाश्रम को बंद कर भाग गए ।