जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आदर्श ग्राम दहियारी मे कुएं में डुबने से एक युवक की मौत हो गई है । मृतक दहियारी गाँव निवासी बिसुनदेव मंडल का 13 वर्षिय पुत्र हिमांशु मंडल के रूप में की गई है ।
बताया गया है कि हिमांशु मंडल अपने पिता के साथ शौच करने बहियार की तरफ गया था, जहाँ पर मौजूद एक कच्चे कुएं में फीसलकर गीर गया और उसकी मौत हो गई ।
अपने पुत्र को कुएं में गिरता देख मृतक के पिता बिसुनदेव मंडल ने हो हल्ला कर ग्रामीणों को बुलाया ओर ग्रामीणों की मदद से ऊक्त बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया , लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।