रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ थाना का मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी ने निरीक्षण किया ।निरीक्षण के बाद डीएसपी ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में टीम के साथ मैंने दावथ थाना का किया निरीक्षण है।
इस दौरान थाना भवन, थाना परिसर, पुलिस पदाधिकारी और जवानों का यूनिफॉर्म, सिपाही किट पैड, परिसर की साफ सफाई और सौंदर्यकरण के साथ ही अन्य कार्यों के जांच के बाद सभी संचिकाओं का अवलोकन किया गया। उसके बाद थानाध्यक्ष कृपाल जी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान , प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, कंचन राज, श्वेता कुमारी, पुलिस अंचल निरीक्षक शेर सिंह यादव के साथ ही थाना में सभी पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।