Wednesday 15/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
राजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह22 जनवरी को प्रखंड परिसर कुर्था में रोजगार शिविर कैंप का होगा आयोजन: नियोजन पदाधिकारी अरवलप्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुतिगुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरण
बिहारराज्यरोहतास

डी एस पी ने किया दावथ थाना का औचक निरीक्षण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): दावथ थाना का मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी ने निरीक्षण किया ।निरीक्षण के बाद डीएसपी ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में टीम के साथ मैंने दावथ थाना का किया निरीक्षण है।

इस दौरान थाना भवन, थाना परिसर, पुलिस पदाधिकारी और जवानों का यूनिफॉर्म, सिपाही किट पैड, परिसर की साफ सफाई और सौंदर्यकरण के साथ ही अन्य कार्यों के जांच के बाद सभी संचिकाओं का अवलोकन किया गया। उसके बाद थानाध्यक्ष कृपाल जी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान , प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, कंचन राज, श्वेता कुमारी, पुलिस अंचल निरीक्षक शेर सिंह यादव के साथ ही थाना में सभी पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

Check Also
Close