
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): नारायणपुर ग्रिड में मरम्मति का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी पुराना बिक्रमगंज फीडर 11 बजे से 13 बजे तक एवं सूर्यपूरा 13:30 से 16 बजे तक दिनांक-16.01.2025 को बन्द रहेगी।
सहायक कार्यपालक अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया की उक्त अवधि मे ग्रिड द्वारा मरम्मती का कार्य किया जायेगा।
सहायक विद्युत अभियंता, आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे।




















