रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन दिनारा विधानसभा के लिए शनिवार को दावथ में आयोजित किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में दही चुरा के भोज का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के आए हुए नेताओं ने दिनारा विधानसभा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लेबर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाने का फैसला सुनाया।
कार्यक्रम में जहां राष्ट्रीय सचिव सह पर्यवेक्षक बिहार प्रदेश राकांपा के सच्चिदानंद सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहां कि क्षेत्र की समस्याओं को हम गंभीरता से उठाएंगे और बिहार के कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हमारी तैयारी चल रही है।
वही प्रदेश संयोजक सूर्यकांत कुमार सिंह ने यहां की शिक्षा से संबंधित समस्या को उठाने की बात कही और कहा कि प्रखंड स्तर पर एक हाई स्कूल का न होना चिंता का विषय है जिसे मैं प्रदेश स्तर पर बात करके इसकी व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
तो वहीं सासाराम से आए प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने ओजस्वी भाषण से सबको प्रभावित किया और ईमानदारी पूर्वक पार्टी के लिए काम करने की बातें कहीं और कहा कि चुनाव तो अभी बाकी है ।
लेकिन लोग अपनी समस्या सीधे हमसे या मनोज कुमार सिंह से कह सकते हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं यहां की हर समस्या और पार्टी के विकास के लिए काम करूंगा।
आज के कार्यक्रम में आशुतोश सिंह,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ,सीता देवी अध्यक्ष महिला मोर्चा ,मृत्युंजय पांडे प्रदेश प्रवक्ता किसान प्रकोष्ठ, परशुराम सिंह भूतपूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष, विमलेश सिंह युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ,ऐनूल खान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष,
अर्जुन यादव यूवा जिला अध्यक्ष, योगेश्वर सिंह, अंजली चौबे ,राहुल यादव ,सनी कुमार, हरिहर राय, गुड्डू सिंह, लक्ष्मण पासवान, परवेज सिद्दीकी, सुरेश तिवारी श्रीकांत तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, रिजवान अंसारी, ओम प्रकाश पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।