रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
सर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजन की दूसरी बैठक का सफल आयोजन किया गया।
इस बैठक में संस्था के प्रमुख सदस्यों और क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में विवाह समारोह की तैयारियों, आवश्यक व्यवस्थाओं और सामूहिक विवाह को भव्य व सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए योजनाएं बनाई गईं।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुशवाहा ने की तथा संचालन विजय सर एवं सुखदेव सर के द्वारा किया गया तथा कार्यों का अवलोकन सुमेर सर के द्वारा किया गया।
सर्वजन कल्याण संस्थान ने इस आयोजन को समाज में समानता, एकता और आर्थिक सहायता का संदेश देने के उद्देश्य से शुरू किया है। इस बैठक में प्रमुख रूप से विवाह स्थल, दहेज रहित विवाह को बढ़ावा देने और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
यह सामूहिक विवाह समारोह समाज के सभी वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा और बेटियों के सम्मान और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
बैठक में संस्था के संचालक नीतीश कुमार,सचिव अमानत हुसैन, कोषाध्यक्ष अमन कुमार वर्मा,सुभाष कुशवाहा,अजय कुमार, चन्द्रगुप्त मौर्य,मुखिया जय शंकर शर्मा, संजीत कुमार गुप्ता,प्रताप कुमार गुप्ता,ऋतुराज उपाध्याय,डॉ.लक्ष्मण देवा,सुदर्शन सिंह, धीरज कुमार आदि अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।