
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर से शनिवार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने कृषि रथ को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।
बीडीओ ने बताया कि बिहार सरकार के सहकारिता विभाग से रवि सहकारिता चौपाल 2024 – 25 के तहत किसानों के बीच सहकारिता और कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए आई कृषि रथ को प्रखंड कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पहुंचकर रथ पर लगे एलईडी के माध्यम से गांव गांव के चौपालों, चौक चौराहों पर पहुंच किसानों को उनके लाभ से संबंधी सहकारिता और कृषि विभाग द्वारा चलाए कार्यक्रम संबंधी विशेष जानकारी दिया जा रहा है। आगे बताया कि यह रथ शनिवार को दावथ ,उसरी और डेढ़गांव पंचायत का भ्रमण किया।
मौके पर उपस्थित थे बीसी पंकज किरण,प्रखंड प्रमुख पति मुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, कंचन देवी, रणजीत सिंह सहित कई कर्मी और किसान थे।




















