[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

नोखा प्रखंड मुख्यालय पर पहुँची डीएम, स्थानित जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को पहुँची डीएम उदिता सिंह ने कई विभागीय योजनाओं का जायजा लिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की ।

डीएम उदिता सिंह ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के हरेक पँचायत में पँचायत सरकार भवन व पँचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर खोला गया है तीन बिंदुओं पर बात हुई है।

जिसमें ग्रामीणों का जाती आय निवास और आवास के फार्म अप्लाई कर सकतें हैं ऐसे में अब उन्हें ब्लॉक का चक्कर नहीं लगानी है।

दूसरा यह कि फिलहाल आवास का सर्वे चल रहा है ऐसे में अच्छे से सर्वे चल रहा है उसपर भी विचार विमर्श हुआ जिसमें कौन ऐसा व्यक्ति है जो उक्त योजना से वंचित है ।

और तीसरा है नलजल योजना जो पंचायती राज विभाग से बना है या फिर पीएचडी विभाग से उनसब का कांट्रेक्टर द्वारा मार्च या अप्रैल में सारी योजनाओं का सुचारू रूप से चालू होना है।

मौके पर उपस्थित एडीएम रविकांत सिन्हा, वीडियो अतुल कुमार गुप्ता सीओ मकसूदन चौरसिया कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार उप प्रमुख पुष्पा देवी सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह मुखिया दीनानाथ राय दयानंद सिंह, अनीश कुमार,

Check Also
Close