
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में जश्न मनाया।
शनिवार को विधानसभा चुनाव नतीजा आने से पहले ही पार्टी मुख्यालय अबीर गुलाब उड़ाना शुरू हो गया। इस जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों के आंखों में खुशी के आसूं दिख रहें थे।
जीत की खुशी में बीजेपी समर्थकों ने ढोल नगाड़े पर नृत्य करते हुए एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता पार्टी ने भगवा झंडे को भी खूब लहराए जो दृश्य उत्सव जैसा माहौल में बदल गया। साथ ही भाजपा के चुनाव चिह्न को हाथ में लिए हुए इन समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग का अबीर गुलाल खूब भी लगाया।
अवसर पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने पटना सहित काराकाट विधानसभा क्षेत्र में अपने सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ मिली जीत पर जोरदार जश्न मनाया।
साथ डॉ. मनीष ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी की जन-कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है। जो 48 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुत से 27 साल बाल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में पुनः एक बार एनडीए की नई सरकार बनेगी।
साथ ही कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के झूठे वादों को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में शुरू हुई विकास यात्रा अन्य प्रदेशों में भी जारी रहेगी।
उक्त अवसर भाजपा नेता अजीत सिंह, मनमोहन तिवारी, सुनील सिंह, ललित मोहन तिवारी, आशुतोष सिंह, अनिकेत सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, अभय सिंह, मनोज सिंह, सतेंद्र पाठक, गौतम तिवारी, नागेश्वर कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















