
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड के देवढ़ी धाम स्थित हजारों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पावन देवढ़ी धाम बाबा सिद्धेश्वर नाथ जी भोले बाबा के प्रांगणमें प्रति वर्ष कि भाति इस वर्ष भी विगत सोमवार से शिव शक्ति महायज्ञ सह 36वां नवाह पारायण मानस महायज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन बाबा सिद्धेश्वर नाथ कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट देवढ़ी धाम के सौजन्य से किया गया है। जिसमें निवेदक की भूमिका हरि ॐ सत्संग समिति एवं समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण जनता निभा रहे हैं।
इस दौरान संतवाणी प्रवचन आदि कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में यज्ञ कर्ता के रूप में श्री श्री 108 संत श्री अमर दास त्यागी जी महाराज मौनी बाबा पधारे हुए हैं।
जिसमें आचार्य के रूप में आचार्य मनजीत जी आदि द्वारा पूजनोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। साथ ही प्रतिदिन बुधवार से हि श्रीमद् भागवत कथा चल रहा है।
कथा वाचन कार्य आचार्या सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडे अयोध्या धाम के द्वारा सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान श्रोताओं के बीच कराया जा रहा है।
जिसमें सहयोगी के रूप में भजन गायिका सृष्टि नारायण व रविन्द्र तिवारी निभा रहे है। साथ ही नाल पर उमाशंकर, बैंजो पर छठू, जोड़ी पर अखिलेश पांडे आदि संगत दे रहे हैं।
तीसरे दिन अपने मुखारविंद से किशोरी प्रज्ञा पांडे ने कहा कि दाता एक भगवान होते हैं और सारी दुनिया भिखारी होती है। अगर हम कुछ भी दें तो यह मानकर, कि हम भगवत कृपा से दे रहे हैं। क्योंकि हमें भगवान ने हि दिया है।
इसलिए देने वाले को झुक कर अर्थात नीचे सीर करके, मतलब कि नीचे के तरफ देखते हुए देना चाहिए। भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्म अंतर के पाप धुल जाते हैं।
इस तरह अनेकों ज्ञान युक्त मार्मिक बातें कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर धीरेंद्र पांडे सहित समस्त ग्रामीण का सहयोग बढ़ चढ़कर है।
कथा का समापन आगामी 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि पूर्णाहुति के साथ होगा। वही भंडारा कार्यक्रम आगामी 27 फरवरी को संपन्न होगा।




















