
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): नई उम्मीद और नई किरण की आशा लिए जन सुराज पार्टी आज बिहार में जनता की नई आशा की किरण बनती दिखाई दे रही है।
कभी लालू तो कभी नीतीश की सरकार तो सभी ने देखा अब बारी जन सुराज की जरूरत है।जिसे आम जनता को परखने की जरूरत है।
नीतीश का अफसर शाही राज और लालू का जंगल शाही राज तो जनता देख चुकी है अब एक बार जन सुराज को भी मौका देकर परखने की जरूरत है। उक्त बातें डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने प्रखंड के प्रखंड प्रभारी चुने जाने के बाद कहीं।
प्रखंड प्रभारी बनाए जाने के बाद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और जन सूराज इस अभियान को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष राहुल सिंह, सनोज तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।




















