
बेटा भाग से तो बेटियां सौभाग्य से पैदा होती है: – रिंकी देवी
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) मनुष्य का सम्पूर्ण विकास शिक्षा से ही संभव है शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है, शिक्षा व अमूल धरोहर है जिसे ना कोई छीन सकता है और ना ही कोई चुरा सकता है,
उक्त बातें नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने स्थानीय सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के 24 वा स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कहा।
आगे उन्होंने कहा कि मेरी यह सदा भी इच्छा रहता है कि मेरे नगर पंचायत कोआथ के बच्चे अच्छी शिक्षा और तालीम हासिल कर देश के उच्य पदों पर जैसे आईएएस ,आईपीएस साइंस्टिक, डॉक्टर, इंजीनियर, सहित अन्य पदों को सुशोभित करें।
मैं अपने क्षेत्र के उन असहाय निर्धन अभिभावकों से अपील करना चाहता हूं, यदि आपके बच्चे रूपये के अभाव में पढ़ने से यदि वंचित रहता है तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा, आप मुझसे मिले मैं आपके बच्चे को पढ़ाने के लिए हर तरह के मदद करने के लिए सदैव तैयार है।
इसके लिए आप मुझसे मिले। जिला पार्षद रिंकी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी और बेटियों की शिक्षा समान रूप से देना चाहिए, क्योंकि बेटे अगर भाग्य से आपके घर पैदा होते हैं तो बेटियां सौभाग्य से आपके घर में जन्म लेती है, आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से आगे बढ़ चढ़कर सफलता अर्जित कर रही है।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन अवकाश प्राप्त शिक्षक जगत नंदन चौधरी, मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी और जिला पार्षद सदस्य रिंकी देवी ने संयुक्त रूप से किया।
विद्यालय के निदेशक सह प्रबंधक कामाख्या पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सर्वप्रथम आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत, सरस्वती वंदना के साथ ही बाल गीत ,देश गीत, सीता की खोज ,द्रोपती चीरहरण ,शिव तांडव ,पेड़ बचाओ , झिझिया,हमारा गांव, होली के साथ कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर खूब तालियां बटोरी।
मौके पर उपस्थित थे जदयू नेता अभिषेक पटेल, वंश नारायण चौधरी, विकास पटेल, विक्की सिंह, महावीर गुप्ता ,विनोद पांडे ,चंदन तिवारी, संतोष कुमार, विद्यालय के शिक्षकों मे राकेश पटेल ,नीतिश सिंह, सीमा कुमारी ,काजल कुमारी, कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों में श्रेया पांडे ,प्रगति कुमारी ,निशा कुमारी ,प्रतिभा कुमारी, राजनंदनी ,काजल ,अनूप पल्लवी ,प्रतिभा सहित काफी संख्या में बच्चे थे। जबकि काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित है।




















