
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड संसाधन केंद्र, में प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों से चयनित शिक्षकों द्वारा टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, उर्दू और पर्यावरण विज्ञान विषय से संबंधित टीएलएम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
जिसमें पर्यावरण विज्ञान से प्राथमिक विद्यालय नावाडीह के शिक्षक नगटु शर्मा, अंग्रेजी विषय से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका कुमारी पूनम सिंह, हिंदी विषय से मध्य विद्यालय सोतवा की शिक्षिका माधुरी कुमारी, उर्दू विषय से मध्य विद्यालय नोनसारी के शिक्षिका समरून निशा और गणित विषय से मध्य विद्यालय ठेकही बलरामपुर की शिक्षिका कुमारी कुमकुम का चयन प्रखंड स्तर पर करते हुए सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
TLM मेला में नोखा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ई० अभिषेक कुमार, लेखा सहायक तेजामुल हक अंसारी, प्रखंड साधन सेवी अशोक कुमार ,बाबू चांद सिंह, रितेश कुमार ,उपेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह और वरीय शिक्षक मध्य विद्यालय सर्वोदय के प्रधानाध्यापक ददन सिंह, मध्य विद्यालय जबरा के प्रधानाध्यापक परवेज अख्तर और प्रखंड से आए अन्य शिक्षक इस मेला में शामिल हुए।




















