
दो ट्रक की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फुंका
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार की रात तकरीबन 09 बजे के करीब खेरा की ओर से ओवरटेक करते आ रही दो ट्रकों की आपसी टक्कर में सड़क पार कर रहे स्थानीय ग्रामीण महेश ठाकुर का पुत्र अजय ठाकुर की चपैट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है ।
अजय ठाकुर की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों ट्रक वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे दोनों ट्रक वाहन धु – धु कर जलने लगा , साथ ही ग्रामीणों ने पथराव कर अपना गुस्सा जाहिर किया ।
घटना सोमवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर गांव के समिप घटी है । बताया गया है कि मृतक अजय ठाकुर दुकान में मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का भरण-पोषण करता था । लेकिन इस घटना में अचानक हुई उसकी मौत से बाल बच्चों के मुंह का निवाला छीन गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर काबु किया एवं धु – धु कर जल रहे दोनों ट्रक वाहनों पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा काबु पाया गया ।




















