
दावथ प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालय में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): होली के तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार से सभी स्कूल खुल गए। विद्यालय खुलते ही प्रखंड क्षेत्र के जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल, प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ, जग नारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ,
राम प्यार सिंह प्लस टू विद्यालय कवई , जग दयाल सिंह प्लस टू विद्यालय डेढ़गांव सहित सभी प्लस टू विद्यालय में , ग्यारहवीं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई।
कक्षा 11वीं की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी।यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं ।
प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ के प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार ने बताया की सोमवार पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित हुई ।
वहीं दूसरी पाली में रसायन शास्त्र एवं राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे से शाम 4:45 तक आयोजित की गई।
मौके पर शिक्षक अभिषेक कुमार, सर्वज्ञ तिवारी, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार, महेश राम, उत्तम तिवारी, शाश्वत, शिक्षिका रीना कुमारी, पूनम कुमारी, सरिता सौरभ उपस्थित थे।
वहीं कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4:45 बजे तक होगी।
दोनों कक्षाओं की दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिये 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
वही जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के प्राचार्य डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि दृष्टिबाधित व वैसे दिव्यांग विद्यार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं।
उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी है ।ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
मौके पर विक्की चौबे उमेश पाठक, चारों धाम मिश्रा, रविन्द्र राम, मुखिया पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।बोर्ड ने विद्यालय के प्रधान को दो अप्रैल तक परीक्षा परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया है।




















