
गांव की गलियों से निकले सितारे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरा दावथ का छात्र नैतिक ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में लाया दसवां स्थान।
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)शनिवार को बोर्ड ने दोपहर में परिhणाम जारी किया, तो शहर से लेकर गांव तक उत्सव का माहौल बन गया। रिजल्ट जारी होने से घंटाभर पहले से ही बच्चे साइबर कैफे पर भीड़ लगाए थे।
दोपहर 12बजे परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी अपना रिजल्ट जानने के लिए बेचैन हो गये। अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण बच्चे जश्न में डूब गये।वहीं, तमाम बच्चों ने मोबाइल पर ही अपना परिणाम देख लिया।
स्कूल-कोचिंग के साथ ही तमाम घरों में भी उत्साह दिखा। वहीं दावथ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरा का छात्र नैतिक कुमार ने 480 अंक लाकर बिहार में दसवां स्थान प्राप्त किया।

बच्चों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी। वहीं नैतिक के पिता अशोक सिंह एक दुकान चलाते हैं जब की माता सुमन लता ख़लशापुर मध्य विद्यालय दिनारा में शिक्षिका हैं।
नैतिक मूल रूप से बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड के ददुरा गांव का निवासी है। विद्यालय के प्रधानाध्यपीका चिंतामणि कुमारी ने बताया कि नैतिक शुरू से ही मेधावी छात्र था।
अनुशासन के साथ पढ़ाई करता था। शिक्षक राम नारायण राय, अयोध्या राम, अभिषेक कुमार,राजू रंजन तिवारी, राकेश कुमार सिंह,अनिल कुमार,सोनू कुमार, चिंतामणि कुमारी, ममता गुप्ता, स्मृति कुमारी, मधु लता कुमारी, रंजिता कुमारी, माला कुमारी, सोनी कुमारी,नेहा कुमारी, के विशेष मार्गदर्शन में तैयारी किया था।

जिसका परिणाम आज हम सभी को मिला वह बिहार में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित प्रखंड और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय परिवार उसे बहुत-बहुत बधाई देता है। वहीं छात्र नैतिक कुमार ने बताया कि अपने जीवन में लक्ष्य का महत्व देता हूं। मेरे स्वर्गीय दादा जी का हरिहर सिंह का इच्छा था कि मैं बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करूं।
आज उनके सपनों को मैंने सकार कर दिया हूं।मेरा लक्ष्य भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना है ।आगे बताया कि संकल्प क्लासेज दिनारा के शिक्षक मुकेश सर, उपेंद्र सर, उदय सर, अंजनी सर,मदन सर, सतनारायण सर, का विशेष मार्गदर्शन मुझे मिला ।




















