
दावथ प्रखंड में विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास ) कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा “डा भीम राव अंबेदकर समग्र सेवा अभियान” के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सेमारी, सहिनाव, दावथ, डेढ़गांव पंचायत के महादलित टोला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सरकार के विभिन्न लाभों से वंचित लोगों से आवेदन प्राप्त कर निराकरण हेतु कार्य किया जा रहा है।
दावथ पंचायत के महादलित बस्ती दावथ में लाल बाबू कुमार कनिय अभियंता पी.एच. ई. डी वही डेडगांव पंचायत के कटईलर बाळ में प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता)के गीता कुमारी एवं सहीनाव पंचायत के छितानी,पड़रिया में प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा शशि भूषण ओझा तथा सेमरी पंचायत के परसिया खुर्द मे प्रखंड पंचायत पदाधिकारी काशीनाथ के नेतृत्व में विशेष विकास शिविर का आयोजन कर कुल 294 लोगों से आवेदन प्राप्त हुए ।
जिसमें से ऑन द स्पॉट 114 आवेदनों का निष्पादन किया गया तथा सरकार के विकास कार्यों से आमजनों को अवगत कराया।
जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि विशेष विकास शिविर का आयोजन कर उपस्थित आमजनों को सरकार के विकास कार्य सक्सेस स्टोरी लाभूको के द्वारा प्रस्तुत की गई।
वही शिविर में उपस्थित प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं विकास मित्रों के द्वारा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे।
विकास कार्यों एवं अन्य कार्य की उपलब्धियो के बारे में भी आम जनों को बताया गया सभी जगह मौके पर प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।




















