
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों को किया गया जागरूक
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) श्रम संसाधन विभाग के बैनर तले मंगलवार को दावथ प्रखंड मुख्यालय सहित नगर पंचायत कोआथ, मलियाबाग में एकजूट पटना के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर श्रमिकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निक्की कुमारी मॉनिटरिंग कर रहीं थी। उन्होंने ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग का विजन राज्य के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
इसका उद्देश्य श्रम कानून का प्रभावी कार्यान्वयन करना है, और साथ ही राज्य के श्रमिको का निबंधन ,नवीनीकरण तथा उनके हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है।कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीण लोगों को इसकी सभी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
वहीं नुक्कड़ नाटक में आए हुए एकजुट संस्था पटना के कलाकारों द्वारा श्रमिकों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विकास कार्यों के बारे में बताया गया।
मौके पर एल ई ओ निक्की कुमारी, तथा कलाकारों में रोहण राज, श्यामाकांत जी ,रंजीत दास ,दीनानाथ गोस्वामी, कुंदन महतो, टीपू पांडे, चांद खान ,पुष्पा कुमारी ,शिवानी कुमारी, निशा कुमारी ने अपनी-अपनी कला प्रस्तुत कर ग्रामीणों की खूब वाह वाही बटोरी।




















