[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
बिहारराज्यरोहतास

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों को किया गया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों को किया गया जागरूक

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) श्रम संसाधन विभाग के बैनर तले मंगलवार को दावथ प्रखंड मुख्यालय सहित नगर पंचायत कोआथ, मलियाबाग में एकजूट पटना के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर श्रमिकों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निक्की कुमारी मॉनिटरिंग कर रहीं थी। उन्होंने ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग का विजन राज्य के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

इसका उद्देश्य श्रम कानून का प्रभावी कार्यान्वयन करना है, और साथ ही राज्य के श्रमिको का निबंधन ,नवीनीकरण तथा उनके हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है।कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीण लोगों को इसकी सभी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।

वहीं नुक्कड़ नाटक में आए हुए एकजुट संस्था पटना के कलाकारों द्वारा श्रमिकों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विकास कार्यों के बारे में बताया गया।

मौके पर एल ई ओ निक्की कुमारी, तथा कलाकारों में रोहण राज, श्यामाकांत जी ,रंजीत दास ,दीनानाथ गोस्वामी, कुंदन महतो, टीपू पांडे, चांद खान ,पुष्पा कुमारी ,शिवानी कुमारी, निशा कुमारी ने अपनी-अपनी कला प्रस्तुत कर ग्रामीणों की खूब वाह वाही बटोरी।

Check Also
Close