
डायनेमिक कोचिंग सेंटर के संचालक एवं दुष्कर्म के आरोपी अमकेश कुमार को स्पीड ट्रायल चलाकर सरकार इसे कडी सजा दे:- भाकपा – माले
जदयू – भाजपा सरकार में बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर:- अवधेश यादव
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
डायनेमिक कोचिंग सेंटर के संचालक अमकेश कुमार के द्वारा एक नाबालिक छात्रा के साथ जो दुष्कर्म किया गया है,भाकपा – माले इसकी घोर निंदा करती है,और सरकार से मांग करती है कि दुष्कर्म के आरोपी अमकेश कुमार को स्पीड ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाय।
कोचिंग संचालक अमकेश कुमार जो निगमा गांव का निवासी है, और कुर्था में डायनेमिक नाम से कोचिंग चलाया करता था,इसी कोचिंग में 11वी क्लाश की छात्रा पढ़ने आती थी।
कोचिंग के अंतिम समय में इसे एक्सट्रा क्लास का झांसा देकर नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है,इसकी कितना भी निंदा किया जाय ओ कम हीं है,समाज इसको कभी भी माफ नहीं करेगी,यह घटना शिक्षक एवं छात्र का रिश्ता को तार – तार कर दिया है, शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है।
इस तरह की घटना समाज के लिए एक चिंता का विषय है, अभिभावक अपने मासूम सी बच्चियों को कैसे पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर में भेजेंगे, जोकि शिक्षा के माध्यम से दिशा देने वाले तथा शिक्षा का अलख जगाने वाले हीं अगर ऐसी घिनौनी हरक करेंगे तो छात्रांंऐं कहां सुरक्षित रहेंगे। शिक्षक के द्वारा ऐसी ओक्षी हरकत से कोचिंग संचालकों और शिक्षक पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।
भाजपा – जदयू के डबल इंजन की सरकार में यूपी के तर्ज पर बिहार में भी दुष्कर्म और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं,बिहार को यूपी की तरह बलात्कारियों का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा और इसी साल होनेवाला बिहार चुनाव में बलात्कारियों और अपराधियों वाला डबल इंजन की सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी।
भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा -माले प्रखंड सचिव,कुर्था




















