[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
अरवलबिहारराज्य

नवयुवक कांवरिया संघ करणी का बैठक हुआ संपन्न

नवयुवक कांवरिया संघ करणी का बैठक हुआ संपन्न

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

करपी हाई स्कूल के प्रांगण में नवयुवक काॅवरिया संघ का एक बैठक पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्व समिति से काॅवरिया संघ के अध्यक्ष टिंकू शाह उर्फ बाबू को बनाया गया।

वहीं सह अध्यक्ष गुड्डू शर्मा, सचिव रमेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, संरक्षक रविंद्र यादव, उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद गांधी, मार्गदर्शक रविंद्र पटेल को सर्वसम्मति से बनाया गया वही चिकित्सता प्रभारी डाॅ रंजय कुमार चंद्रवंशी, सुरक्षा प्रभारी मुकुल पटेल, भोजन प्रभारी धीरज खत्री को बनाया गया।

आगे सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि 8 जुलाई को धूमधाम से करपी काॅवरिया संघ के लोग देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर जायेगे, जहां मंदिर प्रांगण को सजावट करेंगे।

ज्ञात हो कि बिहार- झारखंड का बंटवारा के उपरान्त इसी काॅवरिया संघ के बीस उत्साहित नवयुवक ने बाबा दुधेशवरनाथ महादेव मंदिर को सजावट करके यह संकल्प लिया था कि पटना गायघाट से पवित्र गंगाजल काॅवर मे भरेंगे और परसा, पुनपुन, मसौढ़ी, जहानाबाद, निहालपुर, किंजर, अतौलह, इमामगंज, करपी, शहरतेलपा के रास्ते देवकुंड धाम स्थित बाबा दुधेशवरनाथ महादेव पर जलाभिषेक करेंगे। तब से यह काॅवर यात्रा का 25 साल हो गए है।

यह यात्रा बाबा धाम कि तरह 120 किलोमीटर लम्बी है और श्रावण मास मे कतारे लगी रहती है। इस बैठक मे रामत्वक्या यादव, शैलेश विंद, पाचु विंग, दीपक कुमार, सिंटु कुमार, मनोज मिस्री सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Check Also
Close