
वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मालियाबाग चौक को किया जाम
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग चौक पर बुधवार को सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध करते हुए सुबह 08 बजे से 11.30 बजे सड़क जाम किया।
महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों को बंद कर दिया ।बता दे कि बिहार चुनाव से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने आज बिहार बंद बुलाया था ।
इसमें महागठबंधन की तमाम पार्टियां शामिल हुई।महागढ़बंधन शीर्ष नेताओ के नेतृत्व में मलियाबाग चौक को पूरी तरह से जाम कर एन एच 319 को जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ।

शामिल नेता और कार्यकर्ताओं में नप कोआथ चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी,किसान सेल के जिलाध्यक्ष विजय यादव , प्रतिमा पटेल, जिला परिषद प्रदीप कुमार गुप्ता, मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हैदर सिद्दीकी, रमेश टोटो ,चांद खान , बीडीसी राजेश यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के विजय विभूति, माले नेता अक्षय लाल राम, मुजाहिद अंसारी, अमित यादव, परशुराम सिंह, बिकेश यादव, जितेश पटेल, उर्मिला देवी, हरे राम, संतोष यादव राजेंद्र सिंह, संतोष कुमार सहित कई थे।




















