
विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) रामपियार सिंह उच्च विद्यालय कवई में 18 वर्षों से कार्यरत श्री परमानंद कुमार का विदाई समारोह किया गया। वे यहां से स्थानांतरित होकर अपने गृह जिला नालंदा गए।
इस कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र देकर उन्हें भावपूर्ण विदाई किया गया। वरीय शिक्षक फूल बाबू प्रसाद द्वारा उन्हें माला एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया।
मौजूद शिक्षक फूल बाबू प्रसाद, प्रेम प्रकाश, त्रिलोकी नाथ पाठक, रवि भूषण मिश्रा, राकेश बिहारी, प्रवीण कुमार ,हरिश्चंद्र मौर्य ,ज्योति प्रकाश ,प्रमोद कुमार शिक्षिका अंकिता कुमारी, कुमारी लक्ष्मी, भारती कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे ।
इस अवसर पर छात्रा विद्यावती कुमारी द्वारा विदाई गीत गाकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया गया। चलते-चलते उन्होंने छात्र-छात्राओं को अच्छी तरह से पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की शुभकामना दिए।




















