[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
जमुईबिहारराज्य

झाझा के वैष्णवी मंदिर की छठा निहारते निहारते आँखें तृप्त हो जाएंगी, हुए भव्य कार्यक्रम

झाझा के वैष्णवी मंदिर की छठा निहारते निहारते आँखें तृप्त हो जाएंगी, हुए भव्य कार्यक्रम।

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुए भव्य कार्यक्रम।

हुआ मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन।

महा मुकाबले में शामिल हुई कई टीमें।

सभी को पछाड़ कर रजला की टीम बनी विजेता।

दुर्गा मंदिर कमिटी के लोकप्रिय महा मंत्री, प्रभास बंका ने 11000 रुपए का चेक डेकर विजेता को किया सम्मानित।

शोशल प्लेटफॉर्म के युवा पीयूष केशरी, (JHAJHA BEATS) को भी मिला सम्मान।

ताण्डव डांस एकेडमी के सत्येन्द्र की टीम ने मचाई धमाल, और किया कमाल, उन्हें भी मिला सम्मान।

झाझा SDPO, राजेश कुमार,SHO संजय कुमार को भी कमिटी ने किया सम्मानित।

फुल मस्ती में डूबे रहे सैकड़ों युवा।

30 फीट की ऊंचाई पर टगें, मटका फोड़ कर युवा काफी उत्साहित थे।

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

कल दिनांक १६/०८/२५ दिन शनिवार को झाझा की श्री श्री १०८ वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूम धाम से बनाया गया ! मंदिर के अंदर और बाहर की सजावट बहुत ही मनमोहक हुई थी।

साथ ही साथ माता के गर्भ गृह की सुंदरता का वर्णन कर पाना बहुत मुश्किल है ! संध्या आरती के बाद मटकी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! इसमें मटकी जमीं से लगभग ३० फुट ऊपर थी।

इस प्रतियोगिता में दुर्गा मंदिर चौक , पीहर चौक,बाबू बांक, बरमसिया ग्राम ,रजला ग्राम और तांडव डांस अकैडमी की टीमों ने भाग लिया ! आपस में ३-४ घंटे मुक़ाबला चला ।आख़िरी में रजला की टीम विजेता घोषित हुई।

इनको मंडी के महामंत्री प्रभाष कुमार बँका ने रूपया ११,०००/- नगद राशि , ट्रॉफी , और टीम के सभी सदस्यों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया ! बाक़ी की सभी टीमों को भी महामंत्री द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ! उनके द्वारा झाझा पुलिस बल को भी विशेष सम्मान का मोमेंटो दिया गया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के , झाझा बीट्स को भी विशेष सम्मान एक मोमेंटो के रूप में दिया गया।
साथ ही साथ तांडव डांस अकैडमी द्वारा रास लीला का बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु झाझा पुलिस उपाधीक्षक (DSP )राजेश कुमार, झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह के साथ लगभग १५ पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंदिर कमेटी की टीम का गठन हुआ जिसमे अनिल बर्नवाल , लक्ष्मी नारायण बांका , राजेश (राज कंप्यूटर) साधु केशरी , गुड्डू अग्रहरि , सिंटू गुप्ता , पप्पू यादव ,सोनू यादव , ओम प्रकाश (छोटू) , गोपी राम ,आदि ने अपना पूरा योगदान दिया।

मुख्य अतिथि में सुरेंद्र (काजू) यादव भी अन्त तक उपस्थित थे ! रात १२:०० बजे आरती के बाद फल और पंजीरी प्रसाद का वितरण किया गया। अब जल्द ही दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू होने वाली है!

Check Also
Close