Viral Videoउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
ग्राम प्रधान व सचिव का अनोखा उपाय फिर इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें अजब गजब का खेल

चंदौली / शहाबगंज क्षेत्र के ग्राम जेगुरी के ग्रामीणों ने आक्रोश होकर मीडिया से अपना समस्या कहा बता दें कि ग्राम प्रधान पर गांव विकास कार्यो मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान के विकास कार्यो की जांच कराये जाने की मांग की है। आरोप लगाया कि जब से जेगुरी ग्राम सभा का गठन हुआ है। तभी से लेकर गांव के किसी भी तरह का विकास कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा नही कराया गया है। गांव मे गंदगी के अंबार लगे पड़े हैं। सड़कें दयनीय हालत में है। गांव मे लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध नही कराया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों की बजाय ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से गांव के ग्रामीणों को अनदेखा करके प्रधान व सचिव अपने निजी स्वार्थ चुस्त दुरुस्त अपने व्यवस्था में लगे हुए हैं इस शर्मनाक शोषण से ग्रामीणों में प्रधान और सचिव के घटिया कार्य से गांव के गरीब खून का आंसू रो रहे हैं इस प्रधान व सचिव का लूट घसोट गांव के ग्रामीणों पर आंख पर पट्टी डालकर खूब सरकारी धन को गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं
ग्राम प्रधान व सचिव का अनोखा उपाय फिर इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें अजब गजब का खेल




















