
शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात
रिपोर्ट सुजीत कुमार
शिवहर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे अपने क्षेत्र के विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर एक आवेदन पत्र सौंपी जिसमें लिखा गया कि…
निवेदन है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत में पूर्वी चंपारण एवं शिवहर क्षेत्र की जनता लंबे समय से बुनियादी सड़क एवं पुल सुविधाओं के अभाव से अत्यंत कठिनाइयों का सामना कर रही है। क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक विकास हेतु निम्नलिखित सड़क एवं पुल परियोजनाएँ अत्यंत आवश्यक हैं—
1. मोतिहारी से ढाका – खोरी पाकड़ – अदौरी घाट होते हुए बसंतपट्टी – कुसमारी से पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) तक सड़क निर्माण। यह मार्ग माँ जानकी के जन्मस्थल पुनौरा धाम को जोड़ता है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
2. शिवहर जिला के पिपराही से बसंतपट्टी – ससौला – ढेंग – बैरगनिया होते हुए नेपाल सीमा तक सड़क निर्माण। यह सड़क भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र के व्यापार, सुरक्षा एवं स्थानीय आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
3. घोड़ासहन से ढाका – मधुबन होते हुए मुजफ्फरपुर तक सड़क निर्माण। यह मार्ग पूर्वी चंपारण को मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख व्यापारिक केंद्र से जोड़ने में सहायक होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
4. बागमती नदी पर अख्ता घाट पर पुल का निर्माण। इस पुल के अभाव में बरसात के दिनों में आवागमन पूर्णतः बाधित हो जाता है।
पुल निर्माण से शिवहर, सीतामढ़ी एवं आसपास के क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। उपरोक्त सभी परियोजनाएँ जनहित से जुड़ी हुई हैं तथा इनके निर्माण से क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं रोजगार के अवसरों में अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी। मेजरगंज से मीनापुर पथ (लगभग 90 कि.मी.) को राष्ट्रीय राजमार्ग
(N.H.) घोषित किए जाने के संबंध में ।
महाशय,
निवेदन है कि बिहार राज्य के मेरे क्षेत्र में सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर जिलों को जोड़ने वाला मेजरगंज से मीनापुर पथ, जिसकी कुल लंबाई लगभग 90 किलोमीटर है, अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। यह पथ अंग्रेजी शासन काल में एक सैनिक पथ के रूप में निर्मित किया गया था तथा यह सड़क भारत–नेपाल सीमा को सीधे जोड़ती है।
उक्त पथ के राष्ट्रीय राजमार्ग (N.H.) घोषित होने से क्षेत्र की लाखों जनता को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ होगा। विशेष रूप से इस क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज, खासकर ईख (गन्ना) को रीगा चीनी मिल तक शीघ्र एवं सुगमता से पहुँचाने में बड़ी सुविधा होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इसके अतिरिक्त यह पथ सीमा सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की आवाजाही सुगम होगी तथा कम समय में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा।
अतः आपसे आग्रह है कि इन सभी प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करेंगे ।




















