Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

जमुई की बेटी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में किया कमाल 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

मिनी शिमला के नाम से मशहूर जमुई जिले के सिमुलतला की 11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति ने एक बार फिर कमाल कर दिखाई है । वे लगातार पांचवीं बार राजस्थान स्टेट से करांटे की चैम्पियन बनकर अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही है , जो राजस्थान सहित पुरे बिहार प्रदेश के लिए गौरव का विषय है ।

राजस्थान के जयपुर शहर स्थित महाबीर पब्लिक स्कूल में आयोजित ऑल इंडिया कप करांटे चैंपियन सीप में जुही प्रजापति ने अपने 10 ओर 11 आयु वर्ग के साथ राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक ओर रजत पदक पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल करी है ।

जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति अपने बाल बच्चों का भरण पोषण के लिए परिवार सहित जयपुर शहर में रहकर मजदुरी का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आयोजिक चैंपियन सीप में 10 राज्यों से तकरिबन 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें जुही ने अपने 10 ओर 11 आयु वर्ग से काता इंवेंट में दिल्ली से आये खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक ओर रजत पदक पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की ।

उन्होंने बताया कि पिछले 28 ओर 29 अप्रैल 2024 को जयपुर स्थित विधिधर नगर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश भवण में राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

जिसमें नन्ही जुही ने गोल्ड पर पंच लगाते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खुद को चयनित कराने में सफल हुई है ।‌

इस प्रतियोगिता में पुरे राजस्थान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से तकरीबन 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था । इसके पुर्व भी जुही प्रजापति लगातार चार बार राजस्थान स्टेट चैंपियन रह चुकी है ।

आगे बताया गया है कि 11 वर्षीय नन्ही बेटी ने करांटे चैंपियन सीप में भाग लेकर मात्र तीन वर्षों में अब तक ना सिर्फ चार दर्जन से अधिक मैडल हासिल की हे बल्कि मंत्री , विधायक और दर्जनों गणमान्य लोगों के द्वारा जुही को सम्मानित भी किया गया है ।

जयपुर शहर स्थित दा पैलेस स्कूल में छठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही जुही की इस सफलता पर जुही के कोच निर्मल बोहरा एवं मोहन श्रेष्ठ तथा दा पैलेस स्कूल के प्रधानाचार्य उर्वशी वर्मन , महाराजा सवाई मानसिंह , द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट के कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता एवं शेर सिंह शेखावत ने जुही को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि जुही एक दिन देश का नाम रौशन करेगी ।

Check Also
Close