रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)दावथ प्रखंड के इटवा पंचायत में शनिवार को बीडीओ कुमार अश्वनी के नेतृत्व में चुनाव चौपाल का आयोजन किया गया।
बीडीओ ने बताया कि लोक सभा चुनाव के अंतिम और सातवे चारण में होने वाले आगामी 01 जून को मतदान को लेकर जिला मुख्यालय के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को लेकर स्विप कार्यक्रम के तहत इटवा पंचायत के मध्य विद्यालय खैरही के प्रांगण में आयोजित प्रखंड स्तरीय चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत डोर टू डोर मतदान संवाद, चुनाव का पर्व देश का गर्व ,मतदाता जागरूकता रैली।
साइकिल रैली का आयोजन, विद्यालय में पेंटिंग निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता प्रखंड स्तरीय चुनाव चौपाल का आयोजन हुआ।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद किशोर सिंह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रवि भूषण ओझा, स्वच्छता समनवक दीपक किरण, जीविका से राज कुमार, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि आंगनबाड़ी सेविका आशा कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे।