Sunday 19/ 05/ 2024 

Dainik Live News24
विधुत विभाग की लापरवाही व भीषण गर्मी से रतजग्गा करने पर लोग मजबुरनेहरू युवा केंद्र अरवल एवं भारत स्काउट और गाइड के द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैलीअशोकवा में करंट से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा चित्कार महिला यात्रियों की सुरक्षा में रेल अधिकारियों के निर्देश पर चला, ऑपरेशन महिला सुरक्षामुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा चार पहिया वाहन पेड़ से टकराया तीन की मौत“माँ का प्यार – एक शानदार रत्न जिसे संजोकर रखा जाना चाहिए।”Breaking मुंडन कराने जा रहे, दो बच्चे समेत मां की मौतअज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौतरोहतास डी एम ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपीलरोहतास: अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व मे 10 पर प्राथमिकी दर्ज
देशबिहारराज्यरोहतास

सासाराम: फुटबॉल संघ की बैठक हुई संपन्न

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

सासाराम (रोहतास) 5 मई दिन रविवार को रोहतास जिला फुटबॉल संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता महेंद्र नाथ पांडे (सचिव बिहार महिला फुटबॉल संघ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) ने की । एवं मंच संचालन नरेंद्र सिंह ( शिक्षक प्रज्ञा निकेतन) की ।

रोहतास जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं सचिव सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने, फुटबॉल कोच ,शारीरिक शिक्षक, आचार्य ,प्रोफेसर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जो की निम्नलिखित है :-
सरयू मिश्रा पूर्व फुटबॉल प्लेयर सूबेदार मेजर सीआईएफ
उदय प्रताप सिंह (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विभाग)
ललन प्रसाद गुप्ता
सरयू प्रसाद (बैंक मैनेजर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक)
किशोरी पाल
प्रोफेसर अनिरुद्ध सिंह
शशि प्रताप सिंह
एन आइ एस कोच
अरविंद सिंह
एन आइ एस कोच
उपेंद्र तिवारी
एन आइ एस कोच
जीरन अली अंसारी
एन आइ एस कोच
विजय प्रताप सिंह
एन आइ एस कोच
कृष्ण सिंह
एन आइ एस कोच
बादल सिंह
(सचिव बाउर फुटबॉल टीम)
राहुल सिंह
(शारीरिक शिक्षक )
जितेंद्र सिंह (ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान एवं अधिवक्ता)
अमित कुमार
(प्रोफेसर & अध्यक्ष रेफरी संघ रोहतास)
नरेंद्र सिंह दैनिक भास्कर
सुरेंद्र कुमार
रामभु कुमार
(सचिव कारागहर टीम)
अनिल सिंह शेरावाली
(अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ रोहतास)
नरेंद्र पासवान
सचिव नारायण फुटबॉल टीम
लव बहादुर सिंह
सत्येंद्र कुमार
(सचिव सेनुवार फुटबॉल टीम )
जावेद अख्तर
(संरक्षक कांग्रेस सासाराम )
जावेद आलम
(सचिव पखनारी फुटबॉल टीम )
कृष्णा पांडे
दामोदर सिंह
(भूतपूर्व सैनिक बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर आर्मी)
हीरा कुमार
राधा प्रसाद
(डेलीगेट बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी )
सुनील तिवारी
(बीडीसी रायपुर चोर)
अभिषेक रंजन
सचिव बद्दी फुटबॉल टीम
उपेंद्र यादव
(सचिव चौकंडा चितौली फुटबॉल टीम )
कमलेश कुमार
(सचिव अमर्था फुटबॉल टीम)
राजेश कुमार
अनीश कुमार
दिनेश कुमार
सचिव राम देहरा फुटबॉल टीम
दिनेश सिंह
(त्रिवेणी टाइल्स)
चंदनसिंह
सचिव (धरिहट फुटबॉल टीम)
बसावन कुमार
(सचिव जयपुर फुटबॉल टीम )

जगनारायण सिंह
(डालमिया नगर फुटबॉल टीम )
पप्पू सिंह
(सचिव डेहरी ऑन सोन )
मनोज अज्ञानी
चंचल मिश्रा
(सचिव लांजी फुटबॉल टीम) चेनारी
रामबाबू
(सचिव कोचस फुटबॉल टीम )
कालेश्वर सेठ
(सचिव परसथुआ फुटबॉल टीम)
मुन्ना मेहता
(सचिव महिला फुटबॉल टीम )
श्याम लाल सिंह
(सचिव नोखा फुटबॉल टीम )
सुजीत सिंह
(अध्यक्ष नोखा फुटबॉल टीम)
बालेसर पासवान
(सचिव माटी फुटबॉल टीम)
इरफान आलम
(सचिव नासरीगंज फुटबॉल टीम )
मोहम्मद इरफान गाणी
(सचिव ब्रावं फुटबॉल टीम तेतराड )
अजहर अली
(सचिव संजौली फुटबॉल टीम)
रवि शंकर
(मैनेजर बैंक ऑफ़ बरोदा)
विमलेश सिंह
(सचिव गुरु कमेटी रायपुर चोर)
रामजी सिंह
मणि शंकर पासवान
(सचिव शिव समिति )
शिव कुमार
(सचिव आलमपुर फुटबॉल टीम)।
भाटाणु कुमार

बॉडीबिल्डर

इस मीटिंग में जिला सचिव सुरेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने निर्णय लिया कि ज्यादा से ज्यादा फुटबॉल प्रतियोगिता होगी जैसे ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता ।रोहतास जिला फुटबॉल लीग । राज्य स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता एस एम मोइनुल हक कप।

राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जैसे संतोष ट्रॉफी। फुटबॉल खिलाड़ियों का रेलवे,बिजली विभाग जिला पदाधिकारी कार्यालय , बैंक,खेल विभाग एवं कला संस्कृति विभाग, मैं नौकरी के लिए विशेष स्थान दिलवाना।

यह बैठक का एकमात्र उद्देश्य है जिले का फुटबॉल का भविष्य उज्जवल करना। एवं सभी खेल जैसे कबड्डी हॉकी क्रिकेट बॉक्सिंग, ताइक्वांडो ,जूडो – कराटे तैराकी, एथलेटिक्स सबको एक मंच पर लाकर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का गठन करना।

Check Also
Close