Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
टॉप न्यूज़बिहारराज्यरोहतास

गांव में महिला की आय को बढ़ाने के किरण प्रभाकर ने चलाया अभियान

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) महिलाएं समृद्ध होगी तो परिवार समृद्ध होगा। इसका नारे लगाते हुए किरण प्रभाकर ने एक अभियान चलाया। काराकाट लोक सभा से संभावित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों के बीच में अपनी बातों को रख रहे हैं।

नोखा समृद्धि संकल्प महा अभियान के तहत समृद्धि के एगारह संकल्प को लेकर के जन अभिय चलाया गया। लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाते हुए किरण प्रभाकर ने कहा कि समाज में समृद्ध लाने के लिए अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया है।

जिन्होंने की कहा कि मिट्टी के बचाते हुए पर्यावरण की सरक्षण करना , वातावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए वृक्षारोपण का संकल्प, बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष ध्यान, गांव की महिलाओं की आय को बढ़ाने के लिए संकल्प।

गांव में प्राचीन देवी देवताओं की मंदिर का जीर्णोद्धार , और अपने क्षेत्र में महिलाओं की तीर्थ यात्रा करना। क्षेत्र के युवाओं के लिए नौकरी के सुनहरा अवसर तलाश में के लिए लोगों के बीच में संपर्क अभियान चलाया।

नोखा काली मंदिर के पास पहुंचकर के मां काली से पूजा अर्चना करने के बाद मा काली का आशीर्वाद भी लिया। यहां पर की उपस्थित महिलाओं से बातचीत की और अपने संकल्प को दोहराया। क्षेत्र विकास को लेकर के भी उन्होंने अपनी बातों को लोगों के बीच में रखा ।

यह अभियान नोखा प्रखंड के रघुनाथपुर, खराड़ी, विशेनी खुर्द, नोखा मुख्य बाजार, लालगंज में अभियान चलाया गया। इस मौके पर उनके साथ अभिषेक पांडे, मोहन पांडे,मनटन कुमार, अमित कुमार ,अरविंद कुमार, संजय कुमार, सहित कई लोगों उपस्थित रहे।

Check Also
Close