Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
टॉप न्यूज़बिहारराज्यरोहतास

गांव में महिला की आय को बढ़ाने के किरण प्रभाकर ने चलाया अभियान

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) महिलाएं समृद्ध होगी तो परिवार समृद्ध होगा। इसका नारे लगाते हुए किरण प्रभाकर ने एक अभियान चलाया। काराकाट लोक सभा से संभावित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों के बीच में अपनी बातों को रख रहे हैं।

नोखा समृद्धि संकल्प महा अभियान के तहत समृद्धि के एगारह संकल्प को लेकर के जन अभिय चलाया गया। लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाते हुए किरण प्रभाकर ने कहा कि समाज में समृद्ध लाने के लिए अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया है।

जिन्होंने की कहा कि मिट्टी के बचाते हुए पर्यावरण की सरक्षण करना , वातावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए वृक्षारोपण का संकल्प, बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष ध्यान, गांव की महिलाओं की आय को बढ़ाने के लिए संकल्प।

गांव में प्राचीन देवी देवताओं की मंदिर का जीर्णोद्धार , और अपने क्षेत्र में महिलाओं की तीर्थ यात्रा करना। क्षेत्र के युवाओं के लिए नौकरी के सुनहरा अवसर तलाश में के लिए लोगों के बीच में संपर्क अभियान चलाया।

नोखा काली मंदिर के पास पहुंचकर के मां काली से पूजा अर्चना करने के बाद मा काली का आशीर्वाद भी लिया। यहां पर की उपस्थित महिलाओं से बातचीत की और अपने संकल्प को दोहराया। क्षेत्र विकास को लेकर के भी उन्होंने अपनी बातों को लोगों के बीच में रखा ।

यह अभियान नोखा प्रखंड के रघुनाथपुर, खराड़ी, विशेनी खुर्द, नोखा मुख्य बाजार, लालगंज में अभियान चलाया गया। इस मौके पर उनके साथ अभिषेक पांडे, मोहन पांडे,मनटन कुमार, अमित कुमार ,अरविंद कुमार, संजय कुमार, सहित कई लोगों उपस्थित रहे।

Check Also
Close