Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

बकाया भुगतान को लेकर गढ़नोखा आईडीबीपीएस कॉलेज कर्मियों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)ईश्वर दयाल भागवत प्रसाद सिंह महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को अनुदान राशि एवं बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी.

धरना पर बैठे कर्मियों ने  महाविद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैए के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे लोग हड़ताल जारी रहेगी.

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो.अखिलेश्वर सिंह, प्रो. मुक्तिनाथ सिंह, प्रो.रामजी सिंह, प्रो. लालबाबू सिंह आदि ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के  मनमाने रवैए के कारण अनुदान राशि लौटने के कगार पर है.

वहीं बकाया भुगतान लंबित होने से महाविद्यालय कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है. कर्मियों द्वारा सोमवार को यूनिवर्सिटी चलने एवं वीसी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया.

मौके पर प्रो. अखिलेश सिंह, प्रो .अशोक सिंह, प्रो.रामजी सिंह, प्रो.मुक्तिनाथ सिंह, प्रो.अरविंद सिंह, प्रो.उपेंद्र सिंह, प्रो.लाल बाबू सिंह, प्रो.हरदेंदु शेखर पाठक, प्रो. अर्जुन सिंह, प्रो. दीनानाथ सिंह, प्रो. रामकिशुन सिंह, प्रो. जगदीश चंद्र बोस, प्रो. अशोक आजाद, सोमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे!

Check Also
Close