Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी के रीढ़: विधानसभा प्रभारीचंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौकापंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

जमुई जिला अधिकारी राकेश कुमार सुन रहें है जनता की फरियाद

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

दिनांक 10 मई 2024 को जिला पदाधिकारी जमुई, राकेश कुमार (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित की गई।

जिला पदाधिकारी, ने जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

दर्शकों आप सभी को ये जानकर खुशी होगी कि जिला अधिकारी खुद से जाकर, गरीबों के दरवाजे खट खटाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं और तुरंत ऑन द स्पॉट निस्पादन करने का आदेश संबंधित कर्मचारियों को देते हैं।
DM राकेश कुमार का मिलनसार वाला व्यवहार से जनता काफी प्रभावित होती हैं और उनसे खुल कर अपनी बातों को रखती है।
आपको बता दूं कि इन दिनों बालू माफियाओं पर भी जिला अधिकारी काफी पैनी नजर बनाए हुए हैं। देखन दिलचस्प होगा कि D M राकेश कुमार बालू माफिया पर कितना लगाना लगा पाते हैं।
खैर आज D M से कई प्रखंडों के लोगों ने आकर उनके कार्यालय में आकर अपनी अपनी समस्याओं को रखा।

Check Also
Close