जमुई जिला अधिकारी राकेश कुमार सुन रहें है जनता की फरियाद
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 10 मई 2024 को जिला पदाधिकारी जमुई, राकेश कुमार (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी, ने जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मिलने आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
दर्शकों आप सभी को ये जानकर खुशी होगी कि जिला अधिकारी खुद से जाकर, गरीबों के दरवाजे खट खटाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं और तुरंत ऑन द स्पॉट निस्पादन करने का आदेश संबंधित कर्मचारियों को देते हैं।
DM राकेश कुमार का मिलनसार वाला व्यवहार से जनता काफी प्रभावित होती हैं और उनसे खुल कर अपनी बातों को रखती है।
आपको बता दूं कि इन दिनों बालू माफियाओं पर भी जिला अधिकारी काफी पैनी नजर बनाए हुए हैं। देखन दिलचस्प होगा कि D M राकेश कुमार बालू माफिया पर कितना लगाना लगा पाते हैं।
खैर आज D M से कई प्रखंडों के लोगों ने आकर उनके कार्यालय में आकर अपनी अपनी समस्याओं को रखा।