Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

बाबा झुमराज मंदिर परिसर में महिला के गले से सवा लाख के गहने की चोरी

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के बटिया बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर में पुजा अर्चना करने बेंगलोर शहर से आए शंकर राय अपनी पत्नी कंचन कुमारी के गले से सवा लाख रुपये मुल्य की सोने का चैन की चोरी हो गई है ।

महिला ने बताई कि बाबा मंदिर के प्रांगण में भीड़ की संख्या नहीं के बराबर थी इसके बावजूद भी जैसे ही मंदिर में माथा टेकने के सर को झुकाया तभी अचानक किसी अज्ञात चोर ने गले से सोने का चैन चोरी कर लिया ।

इस घटना की जानकारी महिला ने बटिया थाना में आवेदन देकर चोरी हुई चैन बरामद करने की मांग करते हुए मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी फुटेज निकालकर चोर को गिरफ्तार करने की मांग की ।

बाबा मंदिर में लगातार हो रही चोरी की घटना का सुचना पाकर मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची बटिया थाना की पुलिस ने पिडीता को आश्वासन दिया । इधर पिड़ीता ने लगातार मंदिर परिसर में लगा खराब सीसीटीवी फुटेज निकालने की मांग कमेटी के सदस्यों से करते रहे ।

इस संबंध में पुछे जाने पर कमेटी सदस्यों ने बताया कि पिछले दो दिनों पूर्व में आई तेज आंधी के कारण सीसीटीवी कैमरा बंद है जिसे अविलंब चालु कराया जायेगा ।

Check Also
Close