बाबा झुमराज मंदिर परिसर में महिला के गले से सवा लाख के गहने की चोरी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के बटिया बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर में पुजा अर्चना करने बेंगलोर शहर से आए शंकर राय अपनी पत्नी कंचन कुमारी के गले से सवा लाख रुपये मुल्य की सोने का चैन की चोरी हो गई है ।
महिला ने बताई कि बाबा मंदिर के प्रांगण में भीड़ की संख्या नहीं के बराबर थी इसके बावजूद भी जैसे ही मंदिर में माथा टेकने के सर को झुकाया तभी अचानक किसी अज्ञात चोर ने गले से सोने का चैन चोरी कर लिया ।
इस घटना की जानकारी महिला ने बटिया थाना में आवेदन देकर चोरी हुई चैन बरामद करने की मांग करते हुए मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी फुटेज निकालकर चोर को गिरफ्तार करने की मांग की ।
बाबा मंदिर में लगातार हो रही चोरी की घटना का सुचना पाकर मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची बटिया थाना की पुलिस ने पिडीता को आश्वासन दिया । इधर पिड़ीता ने लगातार मंदिर परिसर में लगा खराब सीसीटीवी फुटेज निकालने की मांग कमेटी के सदस्यों से करते रहे ।
इस संबंध में पुछे जाने पर कमेटी सदस्यों ने बताया कि पिछले दो दिनों पूर्व में आई तेज आंधी के कारण सीसीटीवी कैमरा बंद है जिसे अविलंब चालु कराया जायेगा ।