रोहतास और बक्सर बॉर्डर एरिया का डीएसपी ने किया निरीक्षण
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ थाना क्षेत्र के रोहतास बक्सर बॉर्डर एरिया का डीएसपी कुमार संजय ने किया निरीक्षण, जबकि दावथ और बक्सर के नवानगर थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से शनिवार को काव नदी के तटीय क्षेत्र में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया।
दावथ थाना अध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रोहतास और बक्सर जिला के सीमा क्षेत्र को बांटने वाली नदी पुल के पास बने चेक पोस्ट का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने अन्य पदाधिकारियों के साथ किया।
जबकि मैंने बक्सर के सीमावर्ती थाना नवानगर के थानाध्यक्ष के साथ काव नदी के तटीय क्षेत्र में शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर नदी के किनारे छिपा कर रखे हुए अर्ध निर्मित महुआ शराब लगभग 1000 लीटर को विनष्ट किया गया।